Ad

फिल्म इंडस्ट्री में एआई की एन्ट्री, रांझाणा मूवी का क्लाइमैक्स बदलकर फिल्म को नये क्लाइमैक्स के साथ किया गया रिलीज, अब बढ़ने लगा विवाद!



एमपी नाउ डेस्क


Raanjhanaa AI Altered Climax: एआई को लेकर समय-समय पर सवाल खड़े किये जाते रहें कि यह तकनीकी क्रांति धीरे- धीरे सबकुछ बदलने वाली है, चाहे फिर वह लोगों के जीवन में इस से आने वाले बदलाव हो या फिर लोगों की नौकरियां खाने का डर। एआई तकनीकी को लेकर सवाल अक्सर खड़े होते रहें है, अब यही एआई तकनीकी का भूत बालीवुड की एक क्लासिक कल्ट मूवी के ऊपर चढ़ा है, जिसे लेकर फिल्म की निर्माता कंम्पनी के साथ फिल्म में काम करने वाले एक्टर, निर्देशक के बीच मनमुटाव पैदा हो गया।

जी हां! मनमुटाव और यह मनमुटाव आपसी न रहकर सोशल मीडिया में आ गया है, दरअसल 2013 में एक क्लासिक कल्ट मूवी रांझणा रिलीज हुई थी, जिसका निर्माण इरोस इंटरनेशनल ने किया था, वही फिल्म में अभिनय दक्षिण भारत के फिल्म स्टार धनुष ने किया था। फिल्म उस समय कमर्शियल औऱ काफ्ट दोनों ही रुप से काफी अधिक पसंद की गई थी, फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म की भर भर कर तारीफें की थी। 




अब इसी फिल्म को लेकर फिल्म के निर्माता औऱ अभिनेता की लड़ाई सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ गई है। राझंणा फिल्म के अंत में फिल्म का नायक मर जाता है, जो कि एक बेहद ही भावुक पलों वाला अंत होता है, फिल्म के इसी अंत को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है। फिल्म की निर्माता कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म के इसी क्लाइमैक्स को एआई की मदद से बदलकर फिल्म को री- रिलीज कर दिया है, जो फिल्म अभिनेता धनुष औऱ निर्देशक आनंद एल राय को बिल्कुल भी पसंद नही आया। 

अभिनेता धनुष ने तो इस मामले में सोशल मीडिया साइट एक्स में अपने लेटरहेड वाला एक पत्र जारी करते हुये जमकर नाराज़गी जाहिर करते हुये कहा कि, 

"एआई से बदले गए क्लाइमैक्स के साथ रांझणा की दोबारा रिलीज ने मुझे बहुत परेशान किया है। इस बदले हुए अंत ने फिल्म की आत्मा छीन ली है औऱ मेरी साफ आपत्ति के बाद यह किया गया"

उन्होने आगे कहा, 'यह वो फिल्म नहीं है जिससे मैंने 12 साल पहले जुड़ने का वादा किया था। फिल्मों या किसी भी कंटेट को एआई से बदलना एक खतरनाक चलन है,जो कला औऱ कलाकारों के लिये चिंताजनक है। यह कहानी कहने की सच्चाई औऱ सिनेमा की विरासत को खतरे में डालता है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे।' 

एआई एडिट वर्जन में फिल्म का नायक कुंदन जिंदा


फिल्म की निर्माता कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने रांझणा का एआई एडिट वर्जन री- रिलीज किया है, उसमें फिल्म का नायक कुंदन अंत में मरता नही है, वह हॉस्पिटल में डॉक्टरों के ईलाज करने से ठीक हो जाता है। जिसे लेकर फिल्म के निर्देशक आंनद एल राय पहले ही आपत्ति जता चुकें है। अब फिल्म के मुख्य किरदार कुंदन का किरदार करने वाले अभिनेता धनुष ने भी इसे लेकर सवाल खड़े कर दिये है वही दुसरी तरफ इरोज इंटरनेशनल ने इस पुरे विवाद में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, उनके पास फिल्म के सभी अधिकार हैं औऱ उन्होने एआई का उपयोग एक सहायक उपकरण के रुप में किया है।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu